पिकअप के धक्के से अधेड़ बाइक सवार की मौत

पिकअप के धक्के से अधेड़ बाइक सवार की मौत

अशोक कुशवाहा.
गाजीपुर।नंदगंज थाना के धरवा गैस एजेंसी के पास पिकअप के धक्के से अधेड़ बाइक सवार की मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शहर कोतवाली के चक अब्दुल सत्तार गांव निवासी पचपन वर्षीय सुदामा बिंद मंगलवार की रात 8 बजे अपने ससुराल श्रीगंज से घर लौट थे।अभी धरवा गैस एजेंसी के पास ही पहुंचे थे, कि गाजीपुर के तरफ से आ रही पिकअप में आमने सामने टक्कर हो गई।जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।