गला रेत कर हत्या कर फेंका गया युवक का शव।

गला रेत कर हत्या कर फेंका गया युवक का शव।

गला रेत कर हत्या कर फेंका गया युवक का शव।

गाजीपुर।शहर कोतवाली के  तलवल मोड स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन राजकुमार जायसवाल की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी । राजकुमार चंदौली के रहने वाले है। एस पी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सी ओ शेखर सेंगर टीम के साथ मामले की छानबीन में जुटे है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सी सी टी वी कैमरे खंगाल रही है।