ढाई साल बाद भी कागजों में नहीं शामिल हो सकी भुजहुऑ पुलिस चौकी
रानू पाण्डेय
खानपुर। थाना क्षेत्र के भुजहुऑ में ढाई वर्ष पूर्व उद्घाटन के साथ शुरू हुई पुलिस चौकी आज भी आधिकारिक रिकॉर्ड में शामिल नहीं हो सकी है। उद्घाटन के बाद पुलिसकर्मियों की तैनाती तो कर दी गई, लेकिन अब तक चौकी को प्रशासनिक मान्यता नहीं मिल पाई है और न ही चौकी को आज तक सीयूजी नंबर भी आवंटित नहीं हुआ है। वर्ष 17 फरवरी 2023 में बढ़ते अपराध नियंत्रण और क्षेत्र की सुरक्षा को देखते हुए भुजहुऑ में पुलिस चौकी स्थापित की गई थी। शुरुआती दिनों में लोगों में सुरक्षा की भावना जगी थी, परंतु समय बीतने के साथ चौकी केवल नाम मात्र की रह गई। आवश्यक संसाधनों के अभाव में यहां तैनात पुलिसकर्मियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि चौकी को कागजों में स्थान न मिलने से शिकायतों और मामलों का सही रिकॉर्ड तैयार नहीं हो पाता। सीयूजी नंबर न होने से लोग अपनी समस्या और शिकायत पुलिस चौकी पर मौजूद कर्मियों तक नहीं पहुंचा पाते। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भुजहुऑ चौकी को शीघ्र ही औपचारिक रूप से मान्यता दी जाए ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावी रूप से कायम रह सके।




