कुंवर राघवेन्द्र सिंह राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के महासचिव नियुक्त
देवकली( गाजीपुर) राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के जिला अध्यक्ष अशोक प्रताप त्रिपाठी ने प्रमुख महासचिव डा० रवीन्द्र मिश्रा के निर्देश पर तुलसीसागर गाजीपुर के निवासी कुंवर राघवेन्द्र सिंह को गाजीपुर का महासचिव नियुक्त किया हॆ। संगठन की एक आवश्यक बॆठक कॆम्प कार्यालय कुसुमी कलां पर सम्पन्न हुई जिसमें माल्यापर्ण करके श्री सिंह का भब्य स्वागत किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कुंवर राघवेन्द्र सिंह को जिला महासचिव बनाये जाने से संगठन काफी मजबूत होगा।उनके अनुभव का लाभ संगठन को मिलेगा।
इस अवसर पर जिला कार्य कारिणी अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव, जिला सचिव रूद्रमणि त्रिपाठी एडवोकेट,रमेश कुशवाहा,विजयबहादुर राम,भरत सिंह यादव,डा० शशिकान्त सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से मॊजूद थे।




