पुलिस चौकी से महज सौ मीटर दूर शिक्षक के शादी में जाने के चलते बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के आभूषण व नकदी सहित सरकारी टैबलेट पर हाथ साफ
सैदपुर : नगर मे पुलिस चौकी से महज सौ मीटर दूर स्थित मुख्य चौराहा निवासी एक शिक्षक के शादी में जाने के चलते बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के आभूषण व नकदी सहित सरकारी टैबलेट पर हाथ साफ कर दिया। जब परिजन घर आए तो घटना देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद बगल के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पे चोर साफ तौर पर दिख रहे हैं।
बता दे की सैदपुर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दुरी पर स्थित मुख्य चौराहा निवासी प्रहलाद मोदनवाल ने तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा आनंद मोदनवाल सरकारी शिक्षक है और बलिया में तैनात है। बताया कि बेटा ड्यूटी पर होने के चलते वो बलिया में ही रहता है। बीते कुछ दिनों पूर्व रिश्तेदारी में शादी होने के चलते प्रहलाद अपनी पत्नी के साथ बिहार के सासाराम गए थे और घर में ताला बंद था। इस बीच आनंद घर आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। जब वो अंदर गया तो अंदर का हाल देख उसके होश उड़ गए। उसने फौरन अपने माता-पिता को फोन पर बताया। जिसके बाद वो भी रात में ही घर आ गए। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने दूसरे तल पर बने बेटे बहू के कमरे का ताला व आलमारी तोड़कर घर में रखे 20 हजार रूपए नकद सहित चांदी के 6 कड़े, चांदी के 6 छागल, सोने की 2 चेन, अंगूठी, घड़ी सहित बेटे को विभाग द्वारा मिले सरकारी टैबलेट को भी चोरी कर लिया। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया लेकिन खास सुराग नहीं मिला। इसके बाद सोमवार की सुबह 10 बजे तफ्तीश में बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें बड़ा सुराग मिला। उसमें चोरी करने आए 3 चोर साफ दिख रहे हैं। हालांकि उन्होंने मफलर आदि से मुंह बांध रखा था। बताया कि चोर संभवतः चार पहिया से आए थे और उन्होंने गाड़ी को चौराहे की तरफ ही खड़ा किया था। सीसीटीवी फुटेज में वो पैदल ही आते दिख रहे हैं। बताया कि जिस देर शाम को हमें पता चला, उसी की भोर करीब 2 से 3 बजे के बीच में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है और चोरों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।




