दुकान में सो रहे युवक की आग लगी से मौत

दुकान में सो रहे युवक की आग लगी से मौत

करीमुद्दीनपुर।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सरायगंधू राजापुर गांव के बाहर दुकान में सो रहे युवक की आग लगी से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा भर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
सरायगंधू राजापुर गांव निवासी प्रिंस यादव पुत्र स्वर्गीय कन्हैया यादव उम्र लगभग 19 वर्ष वैवाहिक कार्यक्रम से देर रात लौट कर गांव के बाहर बने कटरे की दुकान में सो गया था। सुबह लोग दुकान के अंदर से धुआं निकलते हुए देख पास जाकर शूटर को उठाया तो लोगों ने देखा कि उसमें प्रिंस जल कर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।
जले हुए अवस्था में मृत्यु होने की सूचना पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रिंस के परिजन रोते बिलखते मौके पर भाग कर पहुंचे। इसी बीच सूचना पाकर करीमुद्दीनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लोगों द्वारा बताया गया कि प्रिंस शादी विवाह में जय माल सेट सजाने का काम करता था। रविवार को वह शादी में जयमल सेट सजाने के लिए गया हुआ था। वहां से देर रात आने के बाद वह भाड़े पर जो दुकान लिया हुआ था उसमें सामान रखकर सो गया। दुकान के अंदर कैसे और किस परिस्थिति में आग लगी यह किसी को पता नहीं चला। घटना के बाद प्रिंस की मां राजवती देवी सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। 
पिता की मौत के बाद प्रिंस पूरे घर का खर्च चलता था। प्रिंस की अभी शादी नहीं हुई थी। प्रिंस के दो छोटी बहनें लक्ष्मी व आरती तथा एक छोटा भाई अभिषेक है। इस घटना से पूरे गांव में सोक छाया हुआ है।