बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत-
मरदह। बिरनो थाना के बदधुपुर गांव के पास सड़क के किनारे जा रहे मजदूर छोटू कुमार पुत्र गुड्डू राम उम्र 21 वर्ष सुल्तानपुर बैरीशाह थाना शादियाबाद को तीव्र गति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी टक्कर में गम्भीर रूप से घायलावस्था में छोटू कुमार को बिरनो सीएचसी पर लाया गया यहा से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाते वक्त रास्ते मे मृत्यु हो गयी बिरनो थानाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाले बाइक सवार का पता लगाया जा रहा है। छोटू कुमार मजदूरी का काम करके पैदल जा रहा था बाइक की टक्कर में हादसा हुआ है।




