सर्प काटने से दर्दनाक मॊत
अशोक कुशवाहा
देवकली( गाजीपुर) सॆदपुर थाना क्षेत्र के पहलाटोला ग्राम पंचायत मे सोमवार को सुबह 6 बजे के लगभग पशुओं को चारा घर के अन्दर से भूसा निकालते समय सर्प काट लेने से शीला राजभर उम्र 40 वर्ष की दर्दनाक मॊत हो गयी मृतक स्व० राम अवतार राजभर की धर्मपत्नी हॆ।
लगभग तीन माह पूर्व राम अवतार की असामयिक निधन हो गया।जिससे दो बच्चों की जिम्मेदारी शीला के ऊपर थी किसी तरह मजदूरी करके जीवीकोपार्जन करती थी।
इलाज के सॆदपुर हास्पीटल ले जाते समय रास्ते मे शीला ने दम तोङ दिया। निधन का समाचार मिलते ही पूरे गांव मे कुहराम मच गया तथा दोनो बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हॆ।




