पटाखा फोड़ने को लेकर भभौरा गांव में बवाल, दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले
रानू पाण्डेय
खानपुर (गाज़ीपुर)। थाना क्षेत्र के भभौरा गांव में रविवार की रात पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे गुलाब कुमार व चंद्रशेखर अपने घर के बाहर सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल से गुजर रहे बृजेश यादव ने पटाखा फोड़ने से मना किया, जिस पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे चलने लगे। हिंसक झड़प में एक पक्ष के बृजेश यादव व आकाश यादव के पैर और पीठ पर चोटें आईं, जबकि राकेश यादव व अरविंद यादव को हल्की चोट लगी। घायलों को परिजनों द्वारा सीएचसी खानपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के गुलाब कुमार, संतोष कुमार और झोगई देवी को भी हल्की चोटें आईं, जिनका इलाज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में किया गया। इस दौरान अफरातफरी में मारपीट वाले स्थान पर मड़ई में आग लग गई, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दोनों पक्षों ने खानपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




