विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग

विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग

अशोक कुशवाहा

मरदह/ मरदह गांव निवासी श्रीपत खरवार के मकान में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे हजारों रूपए का घर गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। कमरे से तेज धुंआ के साथ आग की लपटे निकलने तब आग लगने की जानकारी हुई।घनी आबादी में मकान होने के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी। ग्रामीणों और परिजनों की तत्परता 
से समरसेबल पम्प से के पानी से छिड़काव करके लगभग 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया।गृहस्वामी श्रीपत खरवार ने बताया कि सभी लोग अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे। उस दौरान बन्द कमरे में आग लग गयी। जिससे रजाई,गद्दा,बेड, पंखा,करकट सीमेंटेड,घरेलू उपयोगी सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गयी।जिससे लगभग 50 हजार रुपए की आर्थिक क्षति हुई।