हमलावरों ने मारपीट कर लूटी बाइक

हमलावरों ने मारपीट कर लूटी बाइक

जमानिया। नगर के रेलवे स्टेशन के पास शनिवार दोपहर लूटपाट और मारपीट की घटना ने सनसनी फैला दी। नरसिंहपुर गांव निवासी अशोक सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में अशोक सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपने पुत्र अजय सिंह के साथ छठ पूजा की सामग्री खरीदने के लिए जमानिया बाजार आ रहे थे। जब वे एचडीएफसी बैंक के पास (रेलवे स्टेशन के समीप) पहुंचे, तभी ग्राम बरुईन निवासी छोटू, उसका भाई के साथ चार अन्य लोग वहां आ गए। आरोप है कि विपक्षियों ने पहले उनकी दोपहिया वाहन की चाबी छीनी और जब पिता-पुत्र ने विरोध किया तो उन पर हॉकी और डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने उनकी बाइक और ₹10,000 नगद भी लूट लिए। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित घारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।