छठ पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया
खानपुर।सिधौना, खरौना, गौरी, इचवल, बहदिया, पटना, सौना सहित आसपास के गांवों में छठ पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। मंगलवार की सुबह व्रतियों ने सूर्य को उदयमान अर्घ्य अर्पित किया। घाटों पर छठ मइया के गीतों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा तथा वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में फल, नारियल, ठेकुआ और प्रसाद से सजे डाले लेकर घाटों तक पहुंचीं। बच्चों और युवाओं में भी उत्साह का माहौल रहा। श्रद्धालुओं सहित मेघबरन सिंह स्टेडियम के संरक्षक व पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने जल में खड़े वर्ती महिलाओं को अर्घ्य दिया और परिवार सहित प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। छठ पूजा सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पर्व का समापन होगा।




