ट्रैक्टर की चपेट में आने युवती की मौत, चालक फरार
खानपुर क्षेत्र के गदनपुर चट्टी के पास मंगलवार की दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि दो युवक-युवती घायल हो गए। प्राप्त सूचना के अनुसार आर्यन कुमार (20) पुत्र चन्द्रशेखर राजभर निवासी कछवन थाना चंदवक, जनपद जौनपुर अपनी स्कूटी से गदनपुर की ओर जा रहा था। स्कूटी पर उसके साथ प्रतिमा राजभर (20) पुत्री शशिकांत राजभर निवासी गोरखा, थाना खानपुर और बिपाशा राजभर (21) पुत्री संजय राजभर निवासी बहुरा, थाना खानपुर सवार थीं। रास्ते में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार खाली ट्रैक्टर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई और बिपाशा ट्रैक्टर के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अन्य दोनों सवार आर्यन और प्रतिमा घायल हो गए, जिन्हें लोगों की सहायता से अस्पताल भेजा गया । मृतका बिपाशा अपनी सहेली प्रतिमा राजभर के साथ अपनी बुआ जिज्ञा राजभर के घर छठ पर्व में शामिल होने आई थी। बिपाशा दो भाइयों में इकलौती बहन थी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। खानपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




