चुनिंदा दुकान व ढाबों पर रुकती हैं रोडवेज बसे 

चुनिंदा दुकान व ढाबों पर रुकती हैं रोडवेज बसे 

रानू पाण्डेय

खानपुर। जनपद के सैदपुर में राजकीय परिवहन निगम की बसें नियमों को दरकिनार कर रही हैं। बस स्टैंड होने के बावजूद बसें वहां न रुककर चुनिंदा दुकानों पर और ढाबों के सामने खड़ी होती हैं।दुकानदारों और बस कर्मचारियों के बीच एक अनौपचारिक समझौता है। दुकानदार चालक और परिचालक को मुफ्त भोजन की सुविधा देते हैं। बदले में बसें उनकी दुकानों के सामने रुकती हैं।

गाजीपुर मुख्यालय से वाराणसी तक जाने वाली बसों विभिन्न क्षेत्रों जैसे महराजगंज,नंदगंज, देवकली,सैदपुर, औड़िहार,सिधौना होकर वाराणसी के लिए दर्जनों बसें चलती हैं। यात्रियों को धूप, बारिश और ठंड में सड़क पर या दुकानों के सामने खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। इस व्यवस्था से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। यात्रियों ने मांग की है कि बसों को नियमानुसार बस स्टैंड पर ही रोका जाए। उनका कहना है कि विभाग को इस अवैध गठजोड़ पर रोक लगानी चाहिए और बस ठहराव के नियमों का सख्ती से पालन करवाना चाहिए।