ताल से मछली मारने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दोनों पक्षों के दो गंभीर रूप से घायल
रेवतीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उधरनपुर गाँव में आज बुधवार को ताल से मछली मारने को लेकर दो पक्षों में बवाल इतना बढा कि दोनों ओर से जमकर धारदार हथियार, लाठी डंडा चलने लगा,इसी बीच अचानक मौके पर गोलियों की तटतडाहट से इलाका गूंज उठा,जिसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई।हुए इस बवाल में दो लोग गंम्भीर रूप से जख्मी हो गये,जिसमें एक पक्ष से शशि कुमार राय 63 जबकि दूसरे पक्ष से प्रवीन पटेल 22 गंम्भीर रूप से जख्मी हो गये,इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई,बवाल की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई।पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस एवं थाने की गाड़ी से लेकर सीधे रेवतीपुर सीएचसी पहुंची,जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंम्भीर अवस्था देख दोनों को गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इस बवाल के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है।पुलिस ने इस दौरान घटनास्थल से एक 32 बोर की प्रतिबंधित मैगजीन युक्त लोडेड पिस्टल बरामद करने में सफलता हाथ लगी है,पुलिस बरामद पिस्टल की छानबीन में भी लगी है,कि आखिर यह किसकी है,इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रवीन पटेल अपने लोगों संग पहले से पानी से भरे ताल में मछली मार रहा था,इसी बीच दूसरे पक्ष के शशि कुमार राय मौके पर पहुंचे,और पहले से मछली मार रहे लोगों को ऐसा करने से मना किया,जिसपर दोनों ओर से नोकझोंक शुरू हो गई।इसी बीच अचानक दोनों में मारपीट होने लगी,जिसमें उक्त दोनों गंम्भीर रूप से जख्मी हो गये।प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि मछली मारने को लेकर दोनों ओर से मारपीट में दो जख्मी हुए है,जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेंजा गया है,बताया कि मौके से एक 32 बोर की मैगजीन युक्त लोडेड प्रतिबन्धित पिस्टल भी बरामद किया गया है,जिसे जप्त कर लिया गया है, बताया कि पूरे मामलें की छानबीन जारी है,अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है,मिलने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी ।




