विधायक के आशीर्वाद गोष्ठी में पहुंचे अखिलेश वर बधू को दिया आशीर्वाद
नीतीश सिर्फ दिखावटी दूल्हे हैं, भाजपा उन्हें कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी-अखिलेश यादव
सैदपुर : सपा मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के रामपुर मांझा स्थित सैदपुर सपा विधायक अंकित भारती के आवास पर शादी समारोह मे सम्मलित होने के लिए पहुचे। जहाँ उन्होंने नवविवाहित जोड़े विधायक अंकित भारती पत्नी अमृता मित्तल क़ो आशीर्वाद दिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार सहित बिहार की राजनीति पर जमकर हमला बोला। उनके साथ सपा के राष्ट्रीय महासचिव व चाचा शिवपाल यादव भीं मौजूद रहे। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में I.N.D.I.A ब्लॉक की जीत तय है और तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, “नीतीश सिर्फ दिखावटी दूल्हे हैं, भाजपा उन्हें कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। महाराष्ट्र में भी यही हुआ था। वही जब पत्रकारों ने पूछा कि शिवपाल यादव का नाम बिहार चुनाव प्रचारकों की सूची से क्यों हटाया गया, तो अखिलेश यादव ने हंसते हुए कहा, “हमारे पास सीमित संसाधन हैं, चाचा के लिए अलग से हेलीकॉप्टर कहां से लाते। इस दौरान उन्होंने लालू परिवार में फुट पर उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले हमेशा फुट डालने का कार्य करते हैं, लेकिन अब उनका इंजन टकरा रहा है। तमिलनाडु के एक विज्ञापन में दोनों डिप्टी सीएम का फोटो गायब था। लखनऊ से एक नया स्लोगन चला है "अबकी बार दोनों डिप्टी सीएम बाहर"। अमित शाह एवं योगी द्वारा ओसामा शहाबुद्दीन को अपराधी बताने एवं चुनाव न जितने देने की बात पर सपा प्रमुख ने कहा कि मैं उनका प्रचार करने जाऊंगा। इसमें खराबी क्या है। इस समय यूपी के मुख्यमंत्री नाम बदल रहे हैं, अगर उसका (ओसामा शहाबुद्दीन) का नाम बदला गया तो शेर सिंह रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अपना कार्य नहीं बता रहे हैं। आज बिजली, डीजल, खाद, बीज सबके कीमत बढ़े हैं। गन्ना किसानों का मूल्य बढ़ाने पर केशव मौर्य बधाई दे रहे हैं, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि जनता से लूटे हुए पैसे में से थोड़ा छिड़काव किया गया है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर में एक इंच जमीन के लिए मर्डर हो जाता है, लेकिन हमारे पीएम भारत कितने वर्गमीटर में है, यह नहीं बता पा रहे हैं। गृहमंत्री द्वारा बिहार एवं दिल्ली में नो वैकेंसी के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि वैकेंसी जनता निकालती है। यूपी में हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने इसे बता दिया है। सपा प्रमुख ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। कहा कि पिछले चुनाव के सापेक्ष बीते लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के जीत के अंतर में लाखों मतों की कमी आई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका समय समय पर भारत को आइना दिखा रहा है। टैरिफ की वजह से बुनकर बेहाल है। समाजवादी एक्सप्रेस वे पखनपुरा तक आया, लेकिन एनओसी न मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ सका। 20 किमी रास्ता बन गया होता तो गाजीपुर हाजीपुर एक्सप्रेस वे बन गया होता। इसी वजह से मैंने 2022 चुनाव की शुरुआत गाजीपुर से किया था। उन्होंने कहा कि सीएम योगी भाषणों में उलझा रहे हैं और गूगल एवं मेटा का सेंटर आंध्रप्रदेश में बनने जा रहा है। ज्यादा इन्वेस्टमेंट आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में हो रहा है। राहुल गांधी द्वारा नीतिश कुमार को रिमोट वाला सीएम बताए जाने के बयान का अखिलेश यादव ने समर्थन किया। टीएमसी द्वारा एसआईआर का विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि इसका विरोध लोकसभा एवं बिहार में हुआ। हमारे दबाव बनाने पर सुप्रीम कोर्ट हमारे साथ आया। आरोप लगाया कि इलेक्शन कमीशन पारदर्शिता पूर्वक काम नहीं करता है। उसका काम है मतदाता सूची को ठीक रखना, लेकिन ऐसा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि एक भी बीएलओ पीडीए का नहीं है। चुनाव में जब अधिकारी की पोस्टिंग होती है, तो एक भी मुसलमान या यादव नहीं होता है। सिद्धार्थनगर के भाजपा के पूर्व विधायक द्वारा डिंपल यादव पर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने उन्हें अनपढ़ बताया। मायावती की रैली के बाद डी पीडीए से गायब होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि पीड़ित, दुखी एवं अपमानित लोगों की संख्या काफी बड़ी है। उन्होंने कहा कि योगी जी की फिल्म रिलीज होने से पहले ही फ्लॉप हो गई, क्यों की वास्तविक योगी का डायलॉग उसमें नहीं है। सरकारें विधानसभा में गिरती हैं, लेकिन योगी की सरकार सिनेमाहालों में गिर गई। अब उनकी फिल्म अमेरिका स्क्रीनिंग के लिए गई है और कंपटीशन दिल्ली वालों से है, देखते हैं क्या होता है। अपने एवं तेजस्वी यादव पर भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए अंधकारमय भविष्य के जवाब पर उन्होंने कहा कि अंधकार के बाद उजाला होता है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा की कोई योगी जैसे कपड़े पहनने से योगी नहीं हो जाता। योगी को मोह-माया से दूर रहना चाहिए। उनकी फिल्म भी फ्लॉप हो गई है, अब सुना है अमेरिका में दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ दिखावा करती है, असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम करती है। वही अखिलेश ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर टैरिफ बढ़ा दिया और अब पीएम मोदी को ‘किलर’ बता दिया है। यह बहुत बुरी बात है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है, जबकि भारत पर लगातार टैरिफ बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहाँ की क्या प्रधानमंत्री मोदी बनारस को क्योटो बना पाए। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सिद्धार्थनगर के एक पूर्व विधायक के “दो के बदले दस मुस्लिम लड़कियों” वाले बयान को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा, “ऐसे बयान समाज को तोड़ने वाले हैं। भाजपा नफरत फैलाने का काम कर रही है। इस दौरान अपने पूरे दौरे में 21 मिनट पत्रकारों से मुख़ातिब अखिलेश यादव ने साफ किया कि समाजवादी पार्टी अब राष्ट्रस्तरीय विपक्षी एकता के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा, “सपा आने वाले चुनावों में भाजपा को हराने के लिए पूरी तैयारी में है। जनता अब बदलाव चाहती है। इस दौरान विधायक पिता ओ पी भारती,सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व विधायक सादाब फातिमा सहित सपा नेता व सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।




