दुर्घटना में घायल भाई के इलाज के लापरवाहीके अभाव में तड़पकर चली गई जान
सैदपुर : थाना क्षेत्र के गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन स्थित अलीनगर के पास सड़क किनारे खड़ी कंटेनर का नट कस रहे खलासी को तेज रफ्तार एक पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें ड्राइवर के लापरवाही आखिरकार इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। वही सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव क़ो कब्जे मे ले लिया है।
बता दे की कुशीनगर के दुबेपट्टी गाँव निवासी 20 वर्षीय विवेक राम पुत्र राणा प्रताप कंटेनर पर खलासी था और उसका सगा ममेरा भाई चंद्रभान उसका चालक है। सोमवार को दोनों एक कंटेनर में मीरजापुर से गिट्टी लादकर बिहार के भोपालगंज जा रहे थे। सोमवार की सुबह अभी कंटेनर सैदपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी गोरखपुर हाईवे स्थित अलीनगर के पास पहुंचा था कि कंटेनर के पिछले टायर का नट ढीला होने पर चंद्रभान ने कंटेनर रोका और विवेक जाकर नट कसने लगा। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार एक पिकअप ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। उक्त दुर्घटना मे विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद चंद्रभान उसे लेकर सैदपुर सीएचसी पहुंचा, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन चंद्रभान ने कंटेनर होने के चलते जाने में असमर्थता दिखाई। जिस पर उसे कहा गया कि तुम इसे लेकर इलाज कराने जाओ, वाहन की देखरेख गार्ड द्वारा कर ली जाएगी। लेकिन चंद्रभान अपने ममेरे भाई का इलाज कराने की बजाय उसे लेकर अपनी गाड़ी में सवार हो गया और उसी में बैठा रह गया। इसके बाद चंद्रभान की गंभीर लापरवाही के चलते इलाज के अभाव में आखिरकार सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे तड़पकर विवेक ने दम तोड़ दिया। जब उसके शरीर में हरकत बंद हो गई, तब जाकर चंद्रभान उसे लेकर पुनः सैदपुर सीएचसी आ गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई और वो सैदपुर के लिए रवाना हो गए। इधर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम को भेजने के लिए परिजनों का इंतजार कर रही है। वहीं मौके पर मौजूद लोग चालक को कोस रहे हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना कर फरार पिकअप को भी कहीं पकड़ लिया गया है।




