आशु ने स्वर्ण,मनीष ने सिल्वर पदक जीतकर बढ़ाया गौरव

आशु ने स्वर्ण,मनीष ने सिल्वर पदक जीतकर बढ़ाया गौरव

रानू पाण्डेय

रामकरन पीजी कॉलेज ईशोपुर के जांबाज खिलाड़ियों ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की अंतरमहाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। महाराणा प्रताप व्यायामशाला, तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में सिधौना के आशु पाल ने 72 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर चंडीगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। वहीं मनीष यादव ने 67 किलो भार वर्ग में सिल्वर पदक हासिल कर कॉलेज और क्षेत्र दोनों का मान बढ़ाया। कुश्ती कोच रामाशीष यादव ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने कठिन मुकाबलों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को शानदार तकनीक और दृढ़ संकल्प के दम पर परास्त किया। उनकी यह सफलता मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम है। रामकरन दादा स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक आशीष यादव ‘राहुल’ ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही मऊ स्थित चार अंसारी केंद्र पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि सफलता के लिए साधन नहीं, बल्कि मजबूत इरादा और निरंतर परिश्रम आवश्यक होता है। इस अवसर पर डॉ. विजय यादव, बंशी यादव, जय सिंह, अजय यादव, पारस यादव, संतोष यादव, राजेश पाल, प्रवीन सहित अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।