देव दीपावली पर जगमगाया ब्रम्हबाबा प्रांगण
देवकली( गाजीपुर) देव दीपावली के अवसर पर देवकली मे ब्रम्हबाबा के प्रांगण में दीप जलाकर भब्य सजावट किया गया था। इस दौरान पूरे परिसर को दीपों से सजाया गया था। इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार मौर्य, डाँ शैलेन्द्र कुमार, राम विभूति विश्वकर्मा, आनंद मौर्य, सत्य प्रकाश गुप्ता ,सचिन गुप्ता, रतन गुप्ता ,आदर्श वर्मा, हितेश गुप्ता, अनुकल्प गुप्ता, गोविंदा गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, दिव्यांश पाल, राजप्रताप गुप्ता, माधव वर्मा ,आयुष गुप्ता सहित दर्जनो ब्रम्ह दल के कार्यकर्ता मॊजूद थे।




