भोज का खाना बनाने के दौरान सिलिंडर लीक से झुलसे खानसामे की मौत

भोज का खाना बनाने के दौरान सिलिंडर लीक से झुलसे खानसामे की मौत

खानपुर : करमपुर में तेरही भोज का खाना बनाने के दौरान सिलिंडर लीक से झुलसे खानसामे की मौत, अगलगी में बच्चे समेत 9 थे झुलसे


खानपुर। थानाक्षेत्र के करमपुर गांव में बीते दिनों त्रयोदशाह भोज के लिए खाना बनाने के दौरान एलपीजी सिलिंडर लीक होने से लगी आग में झुलसे 9 लोगों में एक व्यक्ति की आखिरकार मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। करमपुर निवासी रूपेश राजभर की मां राजदेई देवी की मौत के बाद बीते शुक्रवार को तेरहवीं के भोज का आयोजन था। जिसके लिए घर पर ही भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी। इस बीच दोपहर में सिलिंडर का रेगुलेटर निकाला गया लेकिन उसमें लगा पिन अपने आप ही बाहर नहीं आया। जिससे गैस का रिसाव होता रह गया। इस बीच जैसे ही आग जलाई गई, तेज भभके के साथ आग चारो तरफ फैल गई और वहां मौजूद कई नन्हें बच्चों सहित कारीगरों आदि को जद में ले लिया। जिसमें खाना बनाने में सहयोग करने आए भदैला निवासी 45 वर्षीय जोखन राजभर पुत्र टेंगरी सहित कुल 9 लोग झुलस गए थे। उनमें जोखन बेहद गंभीर रूप से झुलसे थे। जिसके बाद फौरन सभी को सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। जोखन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। खाना आदि बनाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले घर के इकलौते कमासुत की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित 1 पुत्री व 2 पुत्रों को छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।