60 वर्षीय बुजुर्ग किसान संदिग्ध कि परिस्थितियों में मौत

 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान संदिग्ध कि परिस्थितियों में मौत

रेवतीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नवली गाँव में आज शुक्रवार को खेत घूमने गये 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान शिवसरन सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गये,जिसके चलते हडकंम्प मच गया,सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ एवं पंचनामा के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेंज दिया,पति के मौत के बाद पत्नी उमरावती सहित अन्य परिजनों का हाल बेहाल था,जबकि इस घटना से सभी अवाक है।मृतक की पत्नी उमरावती देवी के अनुसार उसके पति आज शुक्रवार भोजन करने के बाद खेत घूमने गये थे,बताया कि काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटे तो,उन्हें खोजने के लिए परिजन निकल पडे,खेत पर जब परिजन पहुंचे तो देखा कि वह औधे मुंह गिरे पडे,अचेत है।
यह देख उन्हें वाहन से आननफानन में जिला अस्पताल ले जाया गया,जहाँ चिकित्सकों ने उनके पति को देखते ही मृत घोषित कर दिया,पत्नी ने बताया कि वह इस हादसे से पूरी तरह से हतप्रभ है।
पत्नी सहित अन्य परिजनों के मुताबिक मृतक तीन भाई थे,जिसमें वह सबसे छोटे थे,वह घर पर ही रहकर खेती बारी कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाते थे,उनके दो पुत्र है,जो वह भी घर रहते है,लोगों ने बताया कि किसान शिवसरन सिंह की अचानक मौत से पूरा गाँव हतप्रभ है।प्रभारी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंजा गया है,बताया कि मामलें की छानबीन में पुलिस जुटी है,बताया कि मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।