चोचकपुर मौनी बाबा धाम पर क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला
करंडा चोचकपुर मौनी बाबा धाम पर क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला कार्तिक पूर्णिमा से प्रारंभ होकर आज तीसरे दिन लगभग हजारो श्रद्धालुओं की भीड़ मेले में लगी रही खचाखच भीड़ के चलते दुकानदारों की जमकर दुकानदारी हुई खाने पीने से लेकर दुकानों पर भीड़ जमी रही वही खरीदारी में लकड़ी के समान पत्थर के समान बक्से की दुकान जरूर की छोटी बडी हर सामाने दुकानों पर बिक रही है जमकर लोगों ने खरीदारी की परिवार के लोग अपने बच्चों के साथ कहीं झूला तो कहीं चरखी पर झूलाते नजर आए खचाखच भीड़ के चलते मेले में प्रशासन भी अलर्ट दिखा जगह-जगह महिला व पुरुष कांस्टेबल एस आई तीन थनों के थाना ध्यक्ष पूरी तरह मुस्ताक दिखे जगह-जगह जिला पंचायत के तरफ से कैंप लगाकर व्यवस्था देखी गई मेले के कैंप में डॉक्टरों की टीम जिला पंचायत का कार्यालय प्रशासन के कार्यालय इत्यादि देखने को मिला मौनी बाबा महंत सत्यानंद यति महाराज ने बताया कि लगभग पच्चास हजार श्रद्धालु मेले में दर्शन पूजन व मेला का लुफ्त उठाएं हैं




