इलेक्ट्रिक धान मशीन में फंसकर 6 साल के मासूम की दर्दनाक मौत
सैदपुर : थाना क्षेत्र के विक्रमपुर स्थित प्यारेपट्टी गांव में इलेक्ट्रिक धान मशीन में फंसकर 6 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी आए, जहां उसे मृत घोषित किया गया तो वो उसे रोते बिलखते हुए लेकर वापस चले गए।
बता दे की गांव निवासी छ साल का मासूम नखड़ू पुत्र नंदलाल घर में अकेले खेल रहा था। तभी खेल-खेल में उसने वहां रखे धान मशीन का बटन दबा दिया। जिसके चलते वो चालू हो गया और नखड़ू उसके पट्टे में फंस गया। हैवी मशीन होने के चलते पट्टे में फंसते ही बालक को मशीन ने घुमाकर पटकना शुरू कर दिया, जिससे वो लहूलुहान हो गया। ये देख दौड़कर वहां पहुंचे परिजनों ने फौरन मशीन बंद कर बालक को अलग किया और उसे लेकर भागते हुए सैदपुर सीएचसी आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। वो उसे लेकर पुलिस को बिना बताए घर चले गए। मृतक 2 भाईयों में छोटा था। उसकी मौत के बाद मां प्रियंका देवी सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता खेती कर गृहस्थी चलाते थे।




