मासूम बेटे को सुलाकर खुद फंदे पर लटक गई मां, परिजनों में मचा कोहराम
रानू पाण्डेय
खानपुर। थानाक्षेत्र के टड़वा में अज्ञात कारणों से विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह घटना का पता चलने पर मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भुड़कुडा के रेवरिया निवासिनी 27 वर्षीय आंचल गिरी पुत्री दीनबंधु गिरी की शादी कुछ वर्षों पूर्व खानपुर के टड़वा निवासी पंकज गिरी से धूमधाम से हुई थी। परिवार के भरण पोषण के लिए पंकज हरियाणा के अंबाला में जेसीबी ऑपरेटर का काम करता है। इस बीच उसे एक बेटी सौम्या व बेटा आदर्श भी हुआ। बेटी 4 साल व बेटा 2 साल का है। ससुरालियों ने बताया कि रविवार की शाम तक सब कुछ ठीक था और हम सभी को खाना खिलाकर आंचल कमरे में सोने के लिए चली गई। उसके साथ उसका 2 साल का बेटा आदर्श भी सो रहा था। जब हम सभी सुबह उठे तो आदर्श काफी देर से रो रहा था लेकिन जब आंचल ने उसे चुप नहीं कराया तो हमने आवाज देकर चुप कराने को कहा। इसके बाद भी कुछ हरकत नहीं हुई तो दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। न खुलने पर रोशनदान से देखा कि आंचल फंदे पर लटकी हुई है। ये देख परिजनों में कोहराम मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सूचना पाकर मायके पक्ष से भी लोग मौके पर पहुंचे और ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी सुराग जुटाए।




