बंदरो के आतंक से व्यापारी परेशान
रानू पाण्डेय
खानपुर। अनौनी बाजार में बंदरों के बढ़ते आतंक से व्यापारी परेशान हैं।वहीं अनौनी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि वनाधिकारी से मुलाकात कर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही ठोस कदम न उठाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।व्यापारियों का आरोप है कि सैदपुर के स्थानीय बाजार से बंदरों को पकड़ कर अन्य बाजारों में छोड़ दिया गया। दुर्गा, विकास पिंटू,चंदन,मदन, पंकज ने बताया कि अनौनी बाजार में बंदरों का आतंक अधिक है। आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी लोग परेशान हैं। स्कूली बच्चों व महिलाओं को हमेशा काटने का खतरा बना रहता है। उन्होंने आतंक पर अंकुश लगाने के लिए बंदर पकड़ो अभियान चलाने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि यदि वन विभाग द्वारा इस दशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।
[16:44, 11/11/2025] Ranu Pandey Santosh: खानपुर।सैदपुर नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक मे ग्राहक मिट का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्यअतिथि पीएनबी के क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक पुनीत कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्यअतिथि द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्राहक -बैंक समन्वय, ऋण स्वीकृति प्रक्रिया, डिजिटल बैंकिंग गृह ऋण योजनाएं एवं डीलर इन्सेंटिव पॉलिसी जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। ग्राहक प्रतिनिधियों ने भी बैंक की ओर से मिल रहे समर्थन एवं ऋण प्रक्रिया की सराहना करते हुए कई सुझाव साझा किए। इस दौरान शाखा प्रबंधक शशिप्रकाश पाण्डेय ने कहाँ की बैंक ग्राहकों को न केवल त्वरित ऋण दे रहा है, बल्कि सैलरी खातों पर 30 लाख से 1.25 करोड़ तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा एवं अनेक लाभ भी उपलब्ध करा रहा है। बैंक भविष्य में भी ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए और




