ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने करायी धान की क्रॉप कटिंग
रानू पाण्डेय
खानपुर।क्षेत्र के हथौड़ा गांव में सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सैदपुर रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ ने धान की फसल का क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादन का आकलन किया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्वयं भी धान की कटाई की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किसानों को क्रॉप कटिंग के माध्यम से फसल उत्पादन के औसत निर्धारण की प्रक्रिया और इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग से उपज की सटीकता, सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और बीमा लाभ के मूल्यांकन में मदद मिलती है। इस दौरान स्थानीय गांव निवासी भारतीय टी 20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के दादा विक्रमा यादव ने क्रॉप कटिंग के लिए पहुंचे अधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की सराहना की और कृषि से जुड़ी चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भी उनसे गांव की कृषि स्थिति, मौसम के प्रभाव और किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किसानों से आह्वाहन किया कि वे समय पर क्रॉप कटिंग प्रक्रिया में भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।




