अवर अभियंता गाली गलौज सहित फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
रानू पाण्डेय
खानपुर।बिजली विभाग के जेई को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। जेई ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।विद्युत उपकेंद्र सौना व मौधा पर तैनात अवर अभियंता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 11 नवंबर को वह सौना उपकेंद्र पर चेकिंग के दौरान उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया जिसकी ट्रू कॉलर पर रुद्र यादव लिखा आ रहा था। फोन रिसीव करते ही उस व्यक्ति ने प्रेम प्रकाश से गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। फोन करने वाले ने जेई को जान से मारने की धमकी भी दी।जेई ने बताया कि यह पूरी बातचीत उन्होंने रिकॉर्ड कर ली है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले में जेई प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव की तहरीर पर आरोपी सत्यदेव उर्फ सत्या पुत्र चंद्रबली यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।




