किशोरी संग छेड़छाड़ के मामलें में 40 वर्षीय विवाहित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रेवतीपुर। सुहवल थाना में एक 8 वर्षीय किशोरी संग छेड़छाड़ का मामला पुलिस के समक्ष आया,जिसके बाद प्रशासन में हडकंम्प मच गया,मामलें की गंम्भीरता को देखते हुए पिडिता के बाबा के तहरीर के आधार पर 40 वर्षीय विवाहित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामलें की छानबीन शुरू कर आरोपी की तलाश में जुट गई,वहीं खुद के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है,मगर आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
साथ ही पुलिस ने पिडित किशोरी को मेडिकल मुआयना और उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष कमलबंद बयान दर्ज कराने के लिए उसे महिला आरक्षी की सुरक्षा में गाजीपुर भेंज दिया है,मालूम हो कि सुहवल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव निवासी पिडिता के बाबा ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी काफी मनबढ है।बताया कि उसकी नतिनी जो घर के बाहर खेल रही थी,कि उसी दौरान आरोपी ने सुनसान देख उसे किसी का घर पूछने के बहाने बहलाफुसलाकर कर उसे गाँव के बाहर धान के खेत में लेकर जाने लगा ,बताया कि जब उसकी नतिनि चिल्लाने लगी तो आरोपी उसका कपडा खोलने की कोशिश किया।
इसी बीच वह आरोपी से किसी तरह बचकर वहाँ से भागते हुए घर पहुंची और अपने साथ हुए पूरे वारदात की बात बताई, इसके बाद वह अपने नतिनि को लेकर सीधे थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है,जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा।




