दो दिवसीय विधायक/सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर ने किया
रानू पाण्डेय
खानपुर।नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान मे आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का बुधवार क़ो समापन हुआ। बता दे की युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन मंगलवार को टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर में किया गया था। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया गया था। जिसमें 500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में यशवीर प्रताप सिंह फतेहपुर प्रथम 800 मीटर में राहुल यादव भद्रसेन प्रथम 100 मी बालिका वर्ग में आरजू प्रथम 800 मीटर में दिव्या सोनकर प्रथम रही वहीं जूनियर वर्ग बालक में 100 व 400 मीटर में विवेक कुमार सैदपुर प्रथम 200 मीटर में आदित्य सोनकर सैदपुर प्रथम, 1500 मीटर में सत्यानंद यादव सैदपुर प्रथम रहें वहीं जूनियर महिला में 100, 200 व लम्बीकूद मे काजल पाल सैदपुर प्रथम सीनियर बालक 1500 मीटर में प्रद्युम्न राजभर सैदपुर प्रथम सीनयर बालिका 100 मीटर में सपना पाल प्रथम रही।वॉलीबॉल की सब जूनियर वर्ग में बरवा सैदपुर प्रथम, जूनियर मे हथोड़ा रामपुर प्रथम कोटा ग्लोबल स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर वहीं सीनियर वर्ग में भी हथोड़ा रामपुर ने बाजी मारी। कबड्डी की सब जूनियर बालक वर्ग में कोटा ग्लोबल स्कूल देवकली विजेता, टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर की टीम उपविजेता रही सीनियर वर्ग में टाउन नेशनल इंटर कॉलेज की टीम विजेता वही करमपुर की टीम उप विजेता रहे। बालिका वर्ग सब जूनियर में कोटा ग्लोबल स्कूल की टीम प्रथम वही चकेरी उपरिवार की टीम द्वितीय स्थान पर रही जूनियर वर्ग में टाउन नेशनल इंटर कॉलेज की टीम ने बाजी मारी। खो खो की बालिका वर्ग में सैदपुर की टीम,बालक वर्ग में रामपुर माझा ने तीनो वर्गों मे बाजी मारी। फुटबॉल में टाउन नेशनल इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही। कुश्ती मे सब जूनियर बालक वर्ग में 45 किलो भार में चंदन यादव प्रथम,वहीं 48 किलो में अंश यादव दाउदपुर ने बाजी मारी।सब जूनियर की बालिका वर्ग 40 किलो में अनुष्का यादव हथोड़ा प्रथम 49 किलो में महक हथोड़ा प्रथम 59 किलो में निवास लक्ष्मी यादव अमेहता प्रथम रहे। बुधवार क़ो कार्यक्रम के समापन में नगर पंचायत अध्यक्ष सैदपुर सुशीला सोनकर द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर राजन प्रजापति जिला संयोजक सांसद खेल महोत्सव,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी सैदपुर रामेश्वर सुधाकर सबब्नवाड, खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद राय, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, सिंधुजा यादव, रविशंकर प्रसाद, वकार खान , अनूप राय , सुधांशु, वंदना गुप्ता प्रीति पांडे, पुनिता सिंह, सुजीत कुमार, अमरजीत सिंह दिवाकर यादव, रामदास, रामअवध,देवसरण, शिवानंद आदि उपस्थित रहे।




