संपत्ति विवाद में सगेभाइयों में मारपीट मुकदमा दर्ज
सिधागरघाट। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में अपने सगे भाई के साथ संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट करने पर बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक भाजपा नेता सहित दो के खिलाफ गाली गलौज तथा मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी भाजपा जिला प्रतिनिधि तथा पूर्व पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष
शिवजी गुप्ता और छोटे भाई अनूप गुप्ता के खिलाफ उनके भाई राजेश कुमार गुप्ता ने साथ मिलकर लाठी डण्डे से मारकर घायल करने का प्रार्थना पत्र कासिमाबाद पुलिस को दिया। जब भाजपा नेता के दबाव में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो राजेश कुमार गुप्ता बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा से मिलकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कासिमाबाद पुलिस भाजपा नेता शिवजी गुप्ता उनके भाई अनूप गुप्ता के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाल नंदकुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी।




