हॉकी का ककहरा सीख रहे करमपुर के सितारों का जूनियर राज्यस्तरीय खिताब पर कब्जा

हॉकी का ककहरा सीख रहे करमपुर के सितारों का जूनियर राज्यस्तरीय खिताब पर कब्जा

रानू पाण्डेय

खानपुर।केडी सिंह बाबू सोसाइटी की ओर से आयोजित झम्मन लाल शर्मा मेमोरियल सब जूनियर (अंडर-14) हाकी टूर्नामेंट में करमपुर की टीम चैंपियन बनी। फाइनल मुकाबले में करमपुर ने भदोही को 6-1 के अंतर से हराया।

चंद्रभानु गुप्त मैदान पर विवेक यादव ने पहले क्वार्टर में मैच के छठे मिनट में भदोही के डिफेंस को भेदकर पहला गोल दागा। दूसरे क्वार्टर में पवन यादव ने 16वें मिनट में गोलकर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ के आखिरी क्षणों 30वें मिनट में शिवम यादव ने विपक्षी टीम की रक्षापंक्ति को छकाकर तीसरा गोल

दागा। मैच के 35वें मिनट में पवन यादव ने अपना दूसरा और टीम के लिए चौथा गोल दागा। हालांकि, इसी क्वार्टर में 41वें मिनट में भदोही ने वापसी की। अनिकेत पाल ने गोल दागा, लेकिन इसके बाद टीम कोई और गोल नहीं कर पाई। 52वें मिनट में शिवम यादव और 54वें मिनट में प्रांजल पाल ने गोल कर करमपुर की बढ़त 6-1 कर दी, जो निर्धारित समय तक कायम रही। स्टेडियम के संचालक राधेमोहन सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि स्टेडियम में हॉकी का ककहरा सीख अंडर 14 में राज्यस्तरीय खिताब जीते खिलाड़ी भविष्य में ललित राजकुमार की तरह देश के लिए ओलंपिक पदक लायेगे। इस मौके पर पूजा सिंह,इंद्रदेव राजभर, मनोज सिंह,ध्रुव विपुल चौबे व छांगुर सिंह खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।