सिंचाई करते समय बिजली के करंट से युवक की मौत

 सिंचाई करते समय बिजली के करंट से युवक की मौत

गाजीपुर - सब्जी की खेत की सिंचाई करते समय बिजली के करंट से युवक की मौत, परिजन ने पुलिस की सूचना के शव दफन कर दिया।कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रसूलपुर निवासी आमिर हसन 40 वर्ष घर के समीप सब्जी के खेत की सिंचाई के लिए टुल्लू पंप के लिए केबल (तार) जमीन पर फैला दिया। मोटर का स्विच चालू कर खेत की ओर जाते समय कटे हाय बिजली तार पर पैर पड़ गया।करंट की चपेट की आने से वही गिर गया।साथ ही काम कर रहे आमिर हसन का पुत्र शाकिब पिता को जमीन पर गिरा देखकर शोर मचाया, शोर सुनकर आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर मोटर का तार बाहर निकाल दिया।आनन फानन में लोग निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।परिजन बिना किसी सूचना के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया।