कासिमाबाद : पार्टी के रूपयों के लिए बेटे की बर्बर पिटाई देख बचाने पहुंची मां, दबंगों ने मां की पीटकर व गला दबाकर की हत्या, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के पाली गांव में पार्टी के रूपए को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने मां को पीटकर व गला दबाकर न सिर्फ हत्या कर दी, बल्कि बेटे को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और उन्होंने शव को रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी की। किसी तरह समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेजा गया। गांव निवासी 25 वर्षीय वृद्धिचंद प्रजापति का गांव निवासी अश्वनी राय व छोटू राय से पार्टी के रूपयों को लेकर विवाद था। जिसके बाद वो घर आए और वृद्धिचंद्र को रूपयों के लिए मारने पीटने लगे। बेटे की पिटाई देख उसकी मां 55 वर्षीय मंशा देवी पत्नी ज्ञानेंद्र प्रसाद वहां आई और बेटे को बचाते हुए बदमाशों को वहां से जाने की गुहार लगाने लगी। लेकिन बदमाशों का मन नहीं पसीजा और उन्होंने बेटे को पीटने के साथ ही उसकी मां को भी पीटना शुरू कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसकी मौत के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। इधर के बाद ग्रामीणों को पता चला तो उनमें आक्रोश पनप गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाया लेकिन वो नहीं माने। जिसके बाद मौके पर तहसीलदार कौशल चौरसिया भी पहुंचे और काफी देर तक समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। कोतवाल नंदकुमार ने बताया कि मृतका के बेटे की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।




