तीन करोड़ में बना पीपनार रेलवे अंडर पास में भरा पानी, राहगीरों के लिए बना मुसीबत 

तीन करोड़ में बना पीपनार रेलवे अंडर पास में भरा पानी, राहगीरों के लिए बना मुसीबत 

रानू पाण्डेय


खानपुर।सैदपुर-सादात मार्ग पर पीपनार गांव के पास गोरखपुर-औड़िहार रेल लाइन पर लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से बने एक अंडरपास में निर्माण के बाद से ही करीब 8 फीट पानी भरा हुआ है। इस कारण अंडरपास का उपयोग नहीं हो पा रहा है और यातायात आज भी पुरानी रेलवे क्रॉसिंग से ही संचालित हो रहा है।यह मार्ग अब टू-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग 124 डी घोषित किया गया है, जिसका चौड़ीकरण और निर्माण कार्य जारी है। पिपनार गांव के पास अंडरपास की खराब स्थिति को देखते हुए, राजमार्ग प्राधिकरण ने औड़िहार-गोरखपुर रेल लाइन पर एक फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव दिया है।ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के आसपास की जमीन ढलुआ और गहरी है, जिसके कारण बरसात के कई महीनों बाद तक खेतों में पानी भरा रहता है। उनका कहना है कि ऐसी जगह पर रेलवे द्वारा अंडरपास बनाना अनुचित था, यही वजह है कि इसमें लगातार पानी भरा रहता है।ग्रामीणों ने करोड़ों रुपये खर्च कर बिना पर्याप्त जांच के अंडरपास बनाने को सरकारी धन का दुरुपयोग बताया है। इस संबंध में, राजमार्ग निर्माण में लगी गंगासागर कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक गंगासागर सिंह ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 124 डी पर पिपनार और नायकडीह रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव रेलवे को भेजा गया है। अप्रूवल मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।