सामाजिक संस्था द्वारा हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह
सैदपुर नगर की सामाजिक संस्था दिव्य प्रभात सोसाइटी द्वारा अंतर विद्यालयी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गाजीपुर जनपद सहित आसपास के जनपदों के एक दर्जन से ज्यादा विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा 1 से लेकर 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक कुरीतियों, कुप्रथाओं, रूढ़ियों, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बालिका शिक्षा, राष्ट्रभक्ति आदि से संबंधित नाटक, गीत, संगीत, निबंध और भाषण प्रस्तुत किया गया।
प्रतियोगिता में क्लास 12th की छात्रा खुशबू यादव प्रथम, द्वितीय विजेता संयुक्त रूप से खुशी सिंह और सोनाली जायसवाल रहीं तथा तृतीय विजेता स्वाति कुशवाहा कक्षा 6 की छात्रा को घोषित किया गया। साथ ही लगभग 100 अन्य प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य नीरज गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शीला देवी और टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक प्रत्यूष त्रिपाठी द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल, शील्ड, अंग वस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विजय शंकर पाठक, पूजा मनजीत, इश्तियाक खान, गोविंद कुमार, शैलेंद्र पाठक, अजय पाठक, अमित पांडे और जयशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में दिव्य प्रभात सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील कुमार मंजीत ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।




