खिलाड़ियों को निशुल्क शिक्षा व प्रोटीन की व्यस्था निःशुल्क जय सिंह पप्पू
रानू पाण्डेय
खानपुर। नेता जी मुलायम सिंह रामकरन यादव दादा स्पोर्ट्स एकेडमी ईशोपुर के कुश्ती खिलाड़ियों को सोमवार को पूर्व सांसद राधेमोहन व जय सिंह पप्पू के हाथों निवास लक्ष्मी,साधना, अनुष्का,अर्चना,अंशिका, प्रिंस, गौरव विशाल, पंकज सहित अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पूर्वांचल के गांधी रामकरन दादा की पुण्यतिथि पर हुए इस कार्यक्रम में एकेडमी के प्रतिभाशाली पहलवानों को पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया और उनके प्रदर्शन को देखते हुए नकद पुरस्कार भी दिए गए। खिलाड़ियों ने हाल ही में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इसी योगदान को प्रोत्साहित करते हुए आयोजन समिति ने उन्हें सम्मानित किया। जय सिंह पप्पू ने सभी खिलाड़ियों को निशुल्क पढ़ाई व अभ्यास के बाद दूध,चना व बादाम की व्यस्था निःशुल्क की घोषणा की कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि एकेडमी के ये युवा पहलवान भविष्य में बड़े मंचों पर दमखम दिखाने की क्षमता रखते हैं।




