एसआईआर फॉर्म भरने में कठिनाइयों को किया दूर
खानपुर।मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 को लेकर बीएलओ के सहयोग और गणना प्रपत्र (एन्यूमेरेशन फॉर्म) को भरने में मतदाताओं को आ रही कठिनाई दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर भी प्रयास तेज हो गए हैं। सोमवार को सैदपुर क्षेत्र के सिधौना गांव में सामाजिक कार्यकर्ता अनिमेष कुमार मिश्र ने पहल करते हुए घर-घर पहुंचकर लोगों को एसआईआर प्रक्रिया तथा गणना प्रपत्र के विभिन्न हिस्सों में मांगी गई आवश्यक जानकारियों को सही ढंग से भरने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कई मतदाताओं के फॉर्म भरे गए तथा आधे-अधूरे व पहले से भरे गए त्रुटिपूर्ण प्रपत्रों को दुरुस्त किया गया। अनिमेष ने बताया कि सभी मतदाता फॉर्म में विवरणों को सही तरीके से दर्ज कर निर्धारित अंतिम तिथि 11 दिसंबर से पहले ही अपने बीएलओ को सौंप दें जिससे कि समय से फॉर्म डिजिटाइज होकर पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके। इस दौरान अमित मिश्र,रोहित मिश्र,आजाद सिंह,अभिषेक,सुभाष दीक्षित आदि मौजूद रहे।




