शादी के दौरान पुलिस लेकर पहुँची पहली पत्नी नही हो सकी शादी,

शादी के दौरान पुलिस लेकर पहुँची पहली पत्नी नही हो सकी शादी,

पहली पत्नी के पहुंचने व हंगामा करने से वर और वधू पक्ष में घंटो मची रही अफरातफरी 
सैकड़ों बाराती मौके की नजाकत देखते हुए मौके से हुए बिना शादी कराएं रफ्फूचक्कर।

मरदह ।
पत्नी और एक बच्चे को छोड़कर बिना तलाक लिए ही पति दूसरी शादी करने लगा।इसका पता चलते ही उसकी पत्नी दर्जनों परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई और हंगामा काटते‌ हुए शादी के स्टेज पर बैठे पति को ताबड़तोड़ कई तमाचे जड़ दी जिससे मौके पर अच्छा खासा हंगामा हो गया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली।जिसके बाद शादी रूकवा दी गई और पुलिस जांच में जुट गई।

मरदह थाना  के ठीक सामने स्थित मंगलम् पैलेस लान में शनिवार की रात को मऊ
जिले के सराया लखंसी थाना क्षेत्र के खावपुर तेन्दुली गांव निवासी 40 वर्षीय अनील राम पुत्र रामदेव राम अपनी बारात लेकर पहुंचे थे जहां पूरे हर्षोल्लास के साथ रस्म अदायगी हो रही थी।


तब तक इसी दौरान मऊ जिले के ही कोपागंज थाना क्षेत्र के जयरामगढ़ गांव निवासिनी शशीकला देवी पुत्री रामकेश राम अपने 12 वर्षीय पुत्र के साथ मौके पर धमकी और शादी का विरोध करते हुए जमकर हंगामा शुरू करते हुए अपने पति के उपर तमाचा जड़ दिया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए सभी पक्षों को थाने लेकर पहुंची दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद तीनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए घर को भेजा गया।


थाना प्रभारी संतराम यादव ने बताया कि शशीकला देवी का आरोप था कि उसका पति अनील राम उसे बिना तलाश दिए ही मरदह थाना क्षेत्र के नोनरा गांव निवासी रामकिशुन राम की पुत्री अंजू कुमारी के साथ शादी कर रहा था जबकि हम दोनों के बीच पहले से कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन चल रहा है जब तक कोर्ट से फैसला नहीं हो जाता तब तक अनील दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं इसी बात को लेकर नोंकझोंक हुई।


जबकि तीसरे पक्ष रामकिशुन राम ने यह सब हंगामा देखकर खुद ही अपनी पुत्री का शादी करने से इंकार करते हुए जुटने से पहले ही रिश्ता तोड़ लिया।आगे बताया कि उसकी बेटी तलाश शुदा है पहले उसकी शादी कासीमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मड़ही गांव में हो चुकी थी लेकिन रिश्ता नहीं चलने पर बीते दो दिसंबर को कोर्ट से तलाक हो गया फिर उसने दूसरी शादी की तैयारी की जिसमें लाखों रुपए खर्च हुए फिर शादी टूटने व आर्थिक क्षति से वह काफी आहत है।

वहीं दुल्हे के पिता रामदेव राम ने बताया कि उसके पहली बहू शशीकला व पुत्र अनिल की शादी वर्ष 2014 में हुई दोनों के बीच एक पुत्र के पैदा होने के बाद से उपचे मनमुटाव के कारण रिश्ता टूट गया कोर्ट में चला गया उसने काफी हर्जाना भी भरण पोषण हेतु कोर्ट के आदेश पर बहू और पौत्र को दिया जिसका रिकार्ड भी है विगत दो वर्ष से बहु न्यायालय में नहीं जा रही थी जिस कारण कोर्ट ने भरण पोषण हर्जाना का मुकदमा खारिज कर दिया।जिसके बाद मैंने काफी प्रयास किया की दोनों लोग अपनी-अपनी नयी दुनिया बसाकर अपना जीवन यापन करें।इसी दौरान पता चला कि बहू शशीकला ने अपनी दूसरी शादी गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र के चकजैनब गांव निवासी रविशंकर पुत्र श्रवण साथ रचा चुकी है और उससे एक दो साल का बच्चा भी है।तो हमने भी अपने पुत्र का दूसरी शादी नोनरा गांव में जोड़ दिया लेकिन इसके शशीकला के हंगामा करने के कारण शादी टूट गई।