बाइक सवार अज्ञात युवकों ने आईटीआई के छात्र को पीटा 

बाइक सवार अज्ञात युवकों ने आईटीआई के छात्र को पीटा 


सादात। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव के पास दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने आईटीआई के एक छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी है। भुक्तभोगी शुभम कुमार पुत्र विनोद कुमार ग्राम भाला बुजुर्ग का निवासी है। उसने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि दो बाइक सवार पांच अज्ञात युवको ने साइकिल रोककर उसका नाम पता पूछा लाठी डंडे से पिटाई कर दी। उसने बताया कि एक माह पूर्व गांव के ही अखिलेश पुत्र अम्बिका से विवाद हुआ था। आरोप लगाया कि उसी ने पांच अज्ञात युवको से उसकी पिटाई कराया है। बहरियाबाद थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।