पूर्व संसद ने वृद्धाश्रम में बांटा कंबल लिया आशीर्वाद
खानपुर। छावनी लाइन स्थित वृद्धा आश्रम में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को कंबल और लंच पैकेट सौंपे। कार्यक्रम नंदगंज के शुभम सिंह और शास्त्री नगर के प्रबल तिवारी के जन्मदिन पर समाजसेवा के रूप में आयोजित हुआ।इस दौरान पूर्व सांसद ने वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया और कहा कि बुजुर्गों की सेवा भारतीय जीवन मूल्य का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि समाज में सहयोग और संवेदना की भावना को बढ़ाने के लिए सभी वर्गों को ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए।वृद्धा आश्रम की संचालिका ज्योत्सना सिंह सहित निमेष पांडे, पवन तिवारी, प्रवीण सिंह, प्रतीक सिंह, पुष्कर सिंह, सूरज पांडे बाबा, अंकित सिंह, अमित सिंह, तकदीर बहादुर सिंह और निहाल सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे।




