दहेज उत्पीड़न में सास ससुर ननद तथा देवर के खिलाफ मुकदमा

 दहेज उत्पीड़न  में सास ससुर ननद तथा देवर के खिलाफ मुकदमा

कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न तथा पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने पति के साथ थाने में लिखित तहरीर देते हुए अपने सास ससुर ननद तथा देवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। जिस पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
जयरामपुर भंगवल निवासिनी उषा देवी पत्नी सत्येंद्र राजभर ने 9 दिसंबर को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने आए दिन मुझसे मारपीट करते हैं। जबकि पति सत्येंद्र सीधे स्वभाव के है।
24 नवंबर को ससुर सास ननंद ने मिलकर मुझे लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसके बाद 112 डायल पुलिस को मौके पर बुलाई। अगले दिन कोतवाली कासिमाबाद में लिखित तहरीर पर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। पीड़ित ने अपने लिखित तहरीर ने आरोप लगाया कि एक उपनिरीक्षक द्वारा विपक्षी लोगों तथा दलालों के प्रभाव से यह कह कर वापस कर दिया गया कि प्रभारी निरीक्षक की इस समय छुट्टी पर है। बाद में उच्चाअधिकारियों के निर्देश पर 9 दिसंबर को दहेज उत्पीड़न तथा मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता के लिखित तहरीर पर ससुर राम दरस, सांस फूलमती ननद शशि कला, चंदा, सुनैना व देवर सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।