अधिवक्ताओ ने हथकड़ी पहनकर किया विरोध प्रदर्शन
वाराणसी। पुलिस और अधिवक्ताओं का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार वाराणसी कचहरी में अधिवक्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, ऐसे में शनिवार को अधिवक्ताओं ने अनोखे तरीके से हाथों में हथकड़ी पहन कर अपना विरोध व्यक्त किया। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर पुलिस द्वारा किए गए फर्जी फिर और न्यायिक कार्य में बाधा करने पर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है। वाराणसी के कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। अपनी बात सबके सामने रखा अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जल्द से जल्द पुलिस के ऊपर किए गए फर्जी एफआईआर को वापस ले नहीं तो अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं, अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता एकता जिंदाबाद सांकेतिक रूप से अपना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले में अधिवक्ता विकास सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से पुलिस द्वारा हम लोगों पर फर्जी फिर किया गया है और गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है तो हम सब डरने वाले नहीं है। आज हम सब ने सांकेतिक रूप से हाथों में हथकड़ी पहन कर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया है। पुलिस को हमने यह कहा है कि हम जेल जाने के लिए तैयार हैं। प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ता सुनील मिश्रा, शैलेंद्र सिंह पटेल, पंकज उपाध्याय, अमनदीप सिंह, दीपक उपाध्याय, अभिषेक चौबे ‘मोनू’, अमित यादव, जुनैद जाफरी सहित कई अधिवक्ता रहे।



