मां से किया वादा पदक के साथ अजीत ने किया पूरा
रानू पाण्डेय
खानपुर।भारतीय जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतते ही पूरा गांव खुशी से झूम उठा। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाते हुए जमकर जश्न मनाया। ग्रामीणों सहित अजीत यादव के पहले हॉकी कोच इंद्रदेव राजभर ने परिवार मिठाइयां खिलाकर परिजनों को बधाई दी। लाडले की जीत पर खुशी से फूली नहीं समा रहीं मां सुशीला देवी ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले कहा था, मां चिंता मत करना, पदक जीतकर ही लौटूंगा। आज बेटे ने अपना वादा पूरा कर दिखाया और गांव का नाम विश्व पटल पर चमका दिया। स्टेडियम के संरक्षक अनिकेत सिंह चिक्कू का कहना है कि अजीत जब गांव लौटेगा तो उसका पूरा गांव एकजुट होकर जोरदार स्वागत करेगा। इस मौके पर ध्रुव सिंह,मनोज सिंह, दीपक सिंह, गोलू सिंह,विपुल चौबे, जोखन पाल, छांगुर सिंह, राहुल पाण्डेय ने अजीत को बधाई दी




