अधेड़ ने गमछे के सहारे लटक कर दी जान - मचा कोहराम

अधेड़ ने गमछे के सहारे लटक कर दी जान - मचा कोहराम

रेवतीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गाँव स्थित भीष्म देव राय पट्टी निवासी 57 वर्षीय छोटन राम ने आज गुरूवार को गाँव के पूरब तरफ बगीचे में‌ पकवा इनार के समीप चीलबील के पेड में‌ गमछे के सहारे लटकर जान दे दी।इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया,सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई,लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो अफरातफरी मच गई,आननफानन में प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये।मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों के सहारे पेड से मृतक मजदूर को किसी तरह उतारा,और परिजनों से पूछताछ के बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेंज दिया,और पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई।मृतक मजदूर की पत्नी मानका देवी ने बताया कि उसका पति बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला,बताया कि काफ़ी देर बाद भी वह घर नहीं आए तो उन्हें खोजने के लिए वह निकल पडी,इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि उसके पति बगीचे में‌ एक पेड के सहारे फंदे पर लटके है,मौके पर पहुंची तो उनके प्राण पखेरू उड चुके थे।पत्नी ने बताया कि उसके पति चार भाईयों में सबसे छोटे थे,वह मजदूरी कर परिवार का किसी तरह जीविकोपार्जन चलाते थे,बताया कि उनके दो पुत्र और चार बेटियां है,पत्नी ने बताया कि उन्होंने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों और किन परिस्थितियों में उठाया उन्हें नहीं मालूम है।प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंजा गया है,बताया कि पुलिस पूरे मामलें की छानबीन में जुटी है,जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।बताया कि मृतक के पास से एक मोबाइल,नकदी,और सुर्ती की पुडिया बरामद हुआ है।