माघ मेले में प्रयागराज जाएंगी रोडवेज की 20 बसें

माघ मेले में प्रयागराज जाएंगी रोडवेज की 20 बसें

रानू पाण्डेय

खानपुर।संगम नगरी प्रयागराज में जनवरी 2026 में पौष पूर्णिमा से माघ मेले की शुरुआत हो रही है। शासन ने परिवहन निगम को सभी डिपो से माघ मेला स्पेशल बसें चलाने को कहा है। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गाजीपुर डिपो से 20 बसे चलेंगी 

डिपो प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिपो से 20 बसे  मांगी गई हैं। इस तरह से 20 बसें माघ मेले के लिए जाएंगी। तीन जनवरी को पहला स्नान पड़ रहा है, इस साल मौनी अमावस्या, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि का स्नान रविवार को पड़ रहा है, इसके चलते अधिक भीड़ होने की उम्मीद है।पहले स्नान से दो दिन पहले ही इन सभी बसों का संचालन प्रयागराज रूट पर कराया जाएगा। माघ मेला स्पेशल बसों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। बसों के फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र बदलवाए जा रहे हैं।

माघ मेले के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। मांग के अनुसार बसों को तैयार किया जा रहा है, जिससे स्नानार्थियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो।अभिषेक  सिंह डिपो प्रभारी गाजीपुर 

ये हैं मुख्य स्नान की तिथियां
-----------------------------------------------------

पौष पूर्णिमा   03 जनवरी शनिवार
मकर संक्रांति  15 जनवरी  बृहस्पतिवार
मौनी अमावस्या  18 जनवरी   रविवार
वसंत पंचमी    23 जनवरी    शुक्रवार 
माघी पूर्णिमा   01 फरवरी    रविवार
महाशिवरात्रि  15 फरवरी    रविवार