माइनर किनारे मिला प्रधान प्रतिनिधि का शव,मां ने लगाया हत्या का आरोप।

माइनर किनारे मिला प्रधान प्रतिनिधि का शव,मां ने लगाया हत्या का आरोप।

दिलदारनगर  :  थाना क्षेत्र के आलमगंज गांव माइनर के पास शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे भाजपा जमानियां उत्तरी मंडल के अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष।
व जमानियां ब्लॉक के टिसौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  विश्वकर्मा राम का शव मिलने से सनसनी फैल गई।प्रधान बिंदु देवी ने जमीन विवाद को लेकर पुत्र के हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस मामले के जांच में जुटी है।स्वजन सहित ग्रामीणों की भीड़ थाना पर जुटी है।
        शुक्रवार की सुबह आलमगंज माइनर की ओर जब ग्रामीण गए तो माइनर किनारे सड़क पर औंधे मुंह शव देख सन्न रह गए।शव को जब उठाया गया तो इसकी पहचान टिसौरा प्रधान प्रतिनिधि के रूप में हुई।इसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।शव से कुछ दूरी पर बुलेट गाड़ी गिरी थी।मोबाइल भी मौके पर पड़ा था जो फ्लाइट मोड़ में था।सिर व कान से खून आ रहा था।सूचना पाकर थाना निरीक्षक योगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना पहुंचे तब तक टिसौरा गांव के ग्रामीण व स्वजन भी थाना पहुंच गए।ग्राम प्रधान मां बिंदु देवी ने जमीनी विवाद में पुत्र की हत्या करने का आरोप वियक्षियो पर लगाया।बताया की  पुत्र शनिवार की रात शेरपुर अपने फूफा के घर छेका में गया था।वहां से रात दस बजे घर के लिए लौटा।रात में मोबाइल से संपर्क किया जा रहा था लेकिन कवरेज एरिया से बाहर बता रहा था।प्रधान प्रतिनिधि एक भाई दो बहनों में बड़े थे।

27 जून को 11 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

जमानियां कोटवाली में  ग्राम प्रधान बिंदु देवी ने 27 जून 25 को थाना में तहरीर देकर विपक्षियों पर मारपीट व जाती सूचक शब्दों से गाली देने का तहरीर दिया था।जिस पर पुलिस ने मारपीट एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में गांव के प्रियांशु,ऋषभ,सच्चितनंद राय,रविंद्र रात य,नमोनारायण राय,श्याम नारायण,मुकेश,सुरेश,कमलेश व सुरेश राय के खिलाफ केस दर्ज किया था।