एक माह पुर्व मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत 

एक माह पुर्व मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत 

 

शादियाबाद थाना क्षेत्र के शाहपुर शमशेर खां गांव में आपसी विवाद में एक माह पुर्व हथोङे के हमले से बुरी तरह घायल हुई महिला शबनम बेगम(50) की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मृत्यू हो गई।बिते सात नवंबर को शाहपुर शमशेर खां गांव में आपसी विवाद में विपक्षियों ने सर पर हथोङे से हमला कर दाता एक ही परिवार के तीन लोग अहमद खान उनकी पत्नी शबनम बेगम व पुत्री सबा परवीन को बुरी तरह घायल कर दिया था। घायलो की गंभीर स्थिती देखते हुए जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया था तभी से मृतका शबनम बेगम की स्थिती गंभीर बनी हुई थी वह कोमा में थी।