बालगृह से एक मूकबधिर बालक अज्ञात हाल में लापता

 बालगृह से एक मूकबधिर बालक अज्ञात हाल में लापता

रानू पाण्डेय

खानपुर।सादात थानाक्षेत्र के मखदुमपुर स्थित बड़ागांव के पंडित भोलानाथ मिश्र बालगृह से एक मूकबधिर बालक अज्ञात हाल में लापता हो गया। जिसके बाद बालगृह के अधीक्षक ने सादात थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी का एफआईआर दर्ज कराया है। बालगृह के अधीक्षक रामप्रवेश मिश्र ने 11 दिसंबर को तहरीर देकर बताया कि वहां रह रहा करीब 14 वर्षीय मूकबधिर बालक अमन (काल्पनिक नाम) बीते 5 दिसंबर की शाम 4 बजे अज्ञात हाल में पलायित हो गया। बताया कि उस वक्त सैदपुर कंपनी के होमगार्ड ओमप्रकाश सिंह ड्यूटी पर थे। उन्होंने बताया कि गिनती में एक बालक कम है। जिसके बाद पहचान की गई और बालक की तत्काल हर संभावित स्थान पर खोजबीन की गई। इसके बावजूद अब तक वो नहीं मिला। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।