अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक मैकेनिक की मौत

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक मैकेनिक की मौत

नंदगंज।थाना के वाराणसी गोरखपुर फोरलेन नैसारा गांव के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाईक मैंकेनिक की मौत हो गई।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।नैसारा गांव निवासी 30 वर्षीय उमेश प्रजापति की रामपुर मांझा थाना के जेवल बाजार में बाईक मरम्मत की दुकान थी।बुधवार की रात दुकान बंद कर घर लौट रहा था।तभी अपने गांव के पास ही अज्ञात वाहन ने धक्का मार कर फरार हो गया।जिसे मौके पर ही मौत हो गई।जबकि मृतक हेलमेट भी लगा रखा था।धक्का के बाद हेलमेट निकलकर कुछ दूर फेका गया था।मृतक का एक तीन माह का बच्चा है।पत्नी निधि व माता कौशल्या का रो-रोकर बुरा हाल था।थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के चाचा अलियार प्रजापति ने अज्ञात वाहन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।