बिजली जाते ही मोबाइल से गायब हो जाता है जिओ का नेटवर्क

बिजली जाते ही मोबाइल से गायब हो जाता है जिओ का नेटवर्क

रानू पाण्डेय

खानपुर।बिजली गुल होने से रोशनी-पानी की आपूर्ति प्रभावित होते तो सुना है, लेकिन फुल चार्ज मोबाइल से नेटवर्क गायब होना शायद नहीं सुना होगा। ककरही,नायकडीह,मौधा, दरवेपुर गांव में देखने को मिल रहा है। जहां बिजली जाते ही नेटवर्क का संकट हो जाता है।
जितनी देर बिजली गुल रहेगी उनके मोबाइल पूरी तरह से अनुपयोगी हो जाते हैं। इससे इस ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं के सामने यह समस्या खड़ी होती जा रही है।जानकारी के मुताबिक सैदपुर ब्लाक के कई गांवों में जिओ ने बड़ी संख्या में अपने टावर लगाए थे। इनमें बाकायदा बीटीएस लगाकर क्षेत्र में नेटवर्क का विस्तार किया गया था। इन टावरों के संचालन के लिए बिजली कनेक्शन के साथ जेनरेटर की व्यवस्था की गई थी।क्षेत्र के रामकृष्ण सिंह अलगू, आशुतोष सिंह, रिंकी तिवारी, शत्रुंजय सिंह,आशीष, संतोष भारद्वाज, श्याम कुंवर आदि ने बताया कि इलाके में लोकल फाल्ट या आपूर्ति प्रभावित होने पर बिजली का संकट दो-दो दिन तक रहता है। ऐसे में मोबाइल का नेटवर्क गायब हो जाता। जरूरत पड़ने पर दूसरे से फोन मांगकर काम चलाना पड़ता है। इस समस्या से सैदपुर ब्लाक के नायकडीह,मौधा, मकरसन सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण परेशान है।